बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र की घटना, क्षेत्र मे भय और तनाव का माहौल
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र स्थित बांधवगढ टाइगर रिजर्व के धमोखर वन परिक्षेत्र मे गत दिवस बाघ के हमले मे एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम सुखदेव प्रसाद पिता माली राय 77 निवासी ग्राम ददरौड़ी बताया गया है। जानकारी के अनुसार कोड़ार ग्राम पंचायत सचिव अयोध्या राय के पिता सुखदेव रोज की तरह गुरूवार को मवेशी चराने जंगल गये थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे ददरौड़ी बीट के डोंगरीहार कैम्प के पास झडिय़ों मे छिपे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। इस हादसे मे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पार्क के वरिष्ठ अधिकारी विभागीय अमले के सांथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सुखदेव का शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। अधिकारियों ने अभी तक वृद्ध पर हमला करने वाले बाघ के संबंध मे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। उनका कहना है कि अभी सूचना और साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। वहीं इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र मे भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।
बाघ के हमले मे वृद्ध की मौत
Advertisements
Advertisements