बाघ के हमले मे युवक की मौत
महीने भर मे हुई दूसरी घटना, पार्क प्रबंधन की सलाह नहीं मान रहे ग्रामीण बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से लगे मानपुर परिक्षेत्र की मजखेता बीट मे कल एक बाघ ने युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मजखेता बीट के ददरी हार मे हुई है। मृतक का नाम राजबहोर पिता शिवभजन 35 निवासी मजखेता बताई गई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व 23 जुलाई 23 को ही इसी क्षेत्र मे बघढ़ो के पास बाघ के हमले मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद प्रबंधन ने इलाके मे चौकसी बढ़ा दी थी। यहां हाथियों को तैनात करने के सांथ ग्रामीणो को बाघ की मूवमेंट की लगातार जानकारी देते हुए उन्हे जंगल मे न जाने की चेतावनी जारी की जा रही थी। इसके बावजूद लोग इससे बाज नहीं आ रहे। इसी लापरवाही के कारण कल एक और युवक को अपनी जान गवानी पड़ी है। बहरहाल पार्क अमले द्वारा मृतक के शव को मानपुर लाया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।