बांधवगढ़ के पतौर रेंज मे मिला शव, विवाह मे जाते समय हुआ हादसे का शिकार
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अतंर्गत बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से सटे इलाकों मे हिंसक जानवरों द्वारा इंसानो पर हमले की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरूवार की रात ऐसे ही हादसे मे एक और युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त लल्लू उर्फ मान सिंह पिता राम सिंह 36 निवासी ग्राम नरवार (ताला) के रूप मे हुई है। जिसका क्षत-विक्षत शव शुक्रवार को गश्ती के दौरान पार्क अमले को मिला। जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा तत्काल इसकी जानकारी उद्यान के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिन्होने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया। पार्क प्रबंधन ने बताया है कि मृतक के गले पर दांत के निशान, पीठ मे नाखून की खरोंच पाई गई है। सांथ ही घटना स्थल के आसपास बाघ के पगमार्क भी मिले हैं। जिससे यह अनुमान लगाया गया है कि बाघ के हमले मे ही लल्लू सिंह की जान गई है।
किन परिस्थितियों मे हुई घटना
सूत्रों के मुताबिक बाघ ने युवक का हमला करने के बाद, शव को नहीं खाया है, जिससे उसके आदमखोर होने की संभावना नहीं है। यह घटना युवक का अचानक बाघ से सामना होने, धोखे से उसके शिकार या शावकों के पास पहुंच जाने के कारण भी हो सकती है। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक लवित भारती ने बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पीएम के बाद युवक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है।
ग्रामीण कर रहे लापरवाही
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षो के दौरान जिले मे इस तरह की घटनाओं मे काफी बढ़ोत्तरी हुई है। विशेषकर पनपथा और पतौर के जंगलों मे बाघ, हांथी, तेंदुए और भालू लगातार लोगों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। जिसे लेकर पार्क प्रबंधन ग्रामीणो को अकेले जंगल मे नहीं जाने की समझाईश दे रहा है, इसके बावजूद वे अमल नहीं कर रहे हैं। बताया गया है कि लल्लू उर्फ मान सिंह पिता राम सिंह गुरूवार को वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने ग्राम मझौली जा रहा था। यह भी पता चला है कि परिवार के अन्य सदस्यों को बस मे बैठा कर वह खुद पैदल ही जंगल के रास्ते रवाना हुआ। यदि उसके सांथ कुछ लोग होते तो इसे घटना से बचा जा सकता था।
बाघ के हमले मे युवक की मौत
Advertisements
Advertisements