बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाल मे बाघ के हमले मे मृत नत्थूलाल कोल के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होने मृतक के परिवार का हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित राहत राशि तत्काल पीडि़त परिजनों को देने केे निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर नेहा सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मझौली में ग्रामीणों से की मुलाकात
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर विकासखण्ड के ग्राम मझौली मे स्थानीय लोगों से मुलाकात की एवं शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। समस्त ग्रामीणजन इनका लाभ उठाते हुए अपने जीवन स्तर को बेहतर बनायें। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रूपये प्रति माह महिलाओं के खाते मे हस्तांरित किए जायेंगे। उन्होंने पात्रता रखने वाली महिलाओं से कहा कि योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें। इस अवसर पर रमेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बाघ के हमले मे मृत ग्रामीण के घर पहुंचीं मंत्री मीना सिंह
Advertisements
Advertisements