बांधवभूमि, रामभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र धमोखर मे बाघ ने एक महिला पर हमला किया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार द्रोपती गिरी पति महेंद्र गिरी 32 निवासी बड़वार गत दिवस सुबह करीब 7 बजे निस्तार हेतु निकली थी तभी बदरेहल बीट मे ददरा हार के पास अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना मे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की सूचना पर धमोखर परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव तत्काल अमले से साथ मौके पर पहुंचे और महिला को उमरिया अस्पताल मे भर्ती कराया। विभाग द्वारा पीडि़त परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप मे एक हजार रुपये प्रदान किये गए हैं।
बाघ के हमले मे महिला घायल
Advertisements
Advertisements