बांधवगढ़ के पनपथा बफर मे हुई घटना, मानपुर मे शावक ने की कारस्तानी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम नत्थू पिता देवीदीन पाल 47 निवासी झाल बताया गया है। जो सुबह करीब 6 बजे जवारों की स्थापना का निमंत्रण देने के लिये निकला था। इसी दौरान पनपथा बफर परिक्षेत्र अंतर्गत झाल बीट के भेलउहा हार मे झाडिय़ों मे छिपे बाघ ने अचानक नत्थू पर हमला कर दिया। बाघ मृतक को उठा कर ले गया, फिर जंगल मे उसे छोड़ कर चला गया। इस हादसे मे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद भी नेशनल पार्क का अमला कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचा। करीब 1 बजे विभागीय कर्मचारी आये और मृतक के शव को अपने कब्जे मे लिया।
ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन
इसी बीच पार्क प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आये दिन हिंसक पशु उनके परिजनो और पशुओं को निशाना बना रहे हैं, और विभाग मूकदर्शक बन कर उनकी तबाही को देख रहा है। इस दौरान वहां मौजूद जनपद सदस्य रोशनी सिंह तथा ग्रामीणो ने कहा कि जब तक एक करोड़ रूपये मुआवजा और मृतक के दो परिजनो को सरकारी नौकरी की घोषणा नहीं होगी, शव का पीएम व अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा।
एसडीएम की तत्परता से सुलझा विवाद
मामले की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री नेहा सिंह सहित राजस्व, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों की काफी मान-मनौव्वल के बावजूद ग्रामीण अपनी जिद छोडऩे पर राजी नहीं थे। जिसके बाद एसडीएम नेहा सोनी ने मोर्चा संभाला। काफी मशक्कत के बाद अंतत: मृतक के परिजनो ने प्रशासन की बात मानी और शव का पीएम कराने को राजी हो गये। एसडीएम सुश्री सोनी ने बताया कि मृतक के आश्रितों को शासन के नियमानुसार शीघ्र मुआवजा दिया जायेगा।
महिला को किया घायल
एक अन्य घटना मे बाघ शावक ने महिला को घायल कर दिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती चानिबाई पति बिहारीलाल बैगा 28 निवासी मानपुर, बुधवार की सुबह 9 बजे कहीं जा रही थी, तथी मानपुर के कक्ष क्रमांक पीएफ 350 मे बाघ शावक ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे महिला के सिर पर चोट आई है। हादसे के बाद वन अमले ने घायल को अस्पताल मे भती कराया है। वहीं तात्कालिक सहायता के रूप मे उसे 1000 रुपये प्रदान किये गये हैं।
बाघ के हमले मे किसान की मौत
Advertisements
Advertisements