बांधवभूमि,उमरिया
बांधवगढ टाईगर रिजर्व के पतौर रेंज अंतर्गत बमेरा बीट मे कल बाघ के हमले मे एक अधेड गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक गुड्डा पिता छूटेगी बैगा 50 जंगल मे गाय चराने गया था। इसी दौरान झाडिय़ो मे छुपे बाघ ने हमला कर दिया, इस हादसे मे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही सहायक परीक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे वह आगे को गंभीरता से देखते हुए कार्यवाही की है। वही मौके पर पहुंचकर घायल को 1500 की आर्थिक सहायता राशि दी है और आगे उनकी मदद करने की कार्यवाही की बात कही है।
करंट की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत
बांधवभूमि, उमरिया। इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम दरबार प्लाट मे रहने वाले एक अधेड़ की करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई है। ग्रामीण की मौत बड़े ही रहस्यमई परिस्थितियों मे हुई है। मृतक का नाम लाली पिता राम चरण कोल बताया गया है। लगभग 50 वर्ष का यह व्यक्ति सोमवार को अपनी ससुराल ग्राम चंसुरा जाने के लिए घर से निकला था। मंगलवार की सुबह उसकी लाश दमोय के निकट सरसवाह मे पाई गई है। इस मामले मे बताया जा रहा है कि या तो यह व्यक्ति धोखे से करंट की चपेट मे आ गया है या फिर इसने तार चोरी करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से इसे करंट लगा है।