बाघ के जबड़े से सांथी को छुड़ाया
पनपथा मे चौकीदार पर हमला किया तो जूझ पड़े मजदूर
मानपुर। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पनपथा कोर क्षेत्र अंतर्गत कुसमहा बीट के खमेरिहा हार मे बाघ ने पार्क के चौकीदार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के शिकार व्यक्ति का नाम हेमराज केवट पिता झल्ला केवट 46 निवासी हरदी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार हेमराज अन्य कर्मियों के सांथ जंगल मे लगी आग को बुझाने मे लगा हुआ था। इसी दौरान झाडिय़ों मे बैठे टाइगर ने उस पर हमला कर दिया। यह देख कर अन्य मजदूर साथियों ने तेज आवाज तथा डंडों से मार कर बड़ी मुश्किल से हेमराज को उसके चंगुल से छुडाया। घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे भर्ती कराया। बाघ के हमले मे चौकीदार हेमराज केवट के सिर, सीने, कंधे व हांथ मे गहरे घाव हो गये हैं। फिलहाल उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है।