बाघिन हत्या के 2 और आरोपी पकड़ाये

बांधवभूमि, बिरसिंहपुर पाली। सामान्य वन मण्डल उमरिया के परिक्षेत्र घुनघुटी अंतर्गत बलवई बीट मे गत दिवस हुए बाघिन के शिकार मामले मे विभागीय अमले ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम मनीष सिंह और राम लखन दोनों निवासी ग्राम ओदरी बताये गये हैं। उल्लेखनीय है कि बीती 4 फरवरी को घुनघुटी स्थित मुडऩा नाला के पास एक बाघिन का शव पाया गया था। घटना संदिग्ध पाये जाने पर प्रकरण की जांच शुरू की गई। इस कार्य मे डाग स्क्वाड की मदद ली गई। इसी दौरान पता चला कि बाघिन की हत्या 3 लोगों ने की थी। जिसमे हरि सिंह को वन विभाग की टीम ने पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया था। शेष दोनो आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *