बागियों पर चला भाजपा का हंटर

पांच पदाधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए हुए निष्कासित
बांधवभूमि, उमरिया
नगरीय निकाय चुनाव मे बगावत कर चुनाव लडऩे वाले तथा अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं औरं पदाधिकारियों पर कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी तेवर कड़े कर लिये हैं। भाजपा ने जिले के पांच पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बुधवार की देर रात मध्यप्रदेश भाजपा के महामंत्री भगवान दास सबनानी ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि नगर पालिका चुनाव मे पार्टी के अधिकृत प्रत्यशियों के विरुद्ध चुनाव लडऩे एवं प्रचार करने पर वार्ड 18 से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, वार्ड नंबर से 16 से महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सुधा द्विवेदी, वार्ड नंबर 11 से जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ सुजीत सिंह भदौरिया, वार्ड नंबर 9 से अतुल जैन तथा वार्ड नंबर 15 से राजाराम हरवानी के विरूद्ध उक्त कार्यवाही की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *