बाईक से टकराने के बाद ट्रक मे लगी आग
चंदिया/झल्लू तिवारी। तहसील मुख्यालय से कटनी रोड पर बाईक से टकराने के बाद एक ट्रक मे आग लग गई। हलांकि इस हादसे मे कोई जन हानि नहीं हुई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र मिश्रा अपनी पुत्री अंकिता मिश्रा के सांथ बाईक पर बिरसिंहपुर पाली से कटनी जा रहे थे। इस दौरान बांका तिराहा के पास ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 0237 ने उन्हे टक्कर मार दी, जिससे वे दोनो गिर गये और बाईक ट्रक मे फंसी रह गई। कुछ देर बाद ट्रक मे अचानक आग भड़क उठी। इस घटना मे बाईक के अलावा ट्रक का केबिन और टायर आदि भी जल कर राख हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू की है।