बाईक सहित चालक को उड़ा कर ले गई ट्रेन

बाईक सहित चालक को उड़ा कर ले गई ट्रेन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली मे ट्रेन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम सोमनाथ सिंह गोंड पिता राम साह 50 निवासी ग्राम मलमाथर बताया गया है, जो अपने परिवार सहित रिश्तेदारी मे ग्राम कुरावर थाना पाली आया हुआ था। जानकारी के मुताबिक सोमनाथ मंगलवार को कुरावर से पाली आ रहा था। रास्ते मे रेलवे फाटक बंद होने से वह अपनी मोटरसाइकिल को पटरी क्रॉस कराने लगा। इसी दौरान ट्रेन आ गई और मोटरसाइकिल सहित घसीटते हुए ले गई। इस हादसे मे सोमनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय मृतक की पत्नी उतर कर दूर खड़ी थी, जिससे वह तो बच गई, पर सोमनाथ की मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू की। पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

छोटी पुलिया के पास मिला महिला का शव
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बावलकुण्ड मे एक वृद्धा की संदिग्ध मौत हो गई। महिला की शिनाख्त समनी पति स्व.समनू बैगा उम्र करीब 70 वर्ष निवासी भनपुरा के रूप मे हुई है। जिसका शव बावलकुण्ड स्थित छोटी पुलिया के पास पाया गया। मृतका के शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए हैं। समझा जाता है कि महिला किसी दुर्घटना का शिकार हुई है। भनपुरा सरपंच राजू लाल बैगा ने बताया है कि मृत वृद्धा मानसिक कमजोर रही है। वह गत रात करीब 11 बजे घर से निकलकर चली गई थी। घटना की सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की है।

वृद्ध फांसी पर झूला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम डोगरी टोला कठार निवासी एक 67 वर्षीय वृद्ध ने अपने घर के परछी में फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम रामरसील पिता दर्शनदीन पटेल बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि रामरसील ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।

उचेहरा मंदिर मे खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत उचेहरा मंदिर पार्किंग स्थल मे खड़ी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। अनिल पिता बद्री बैगा 25 साल निवासी नयागांव ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उचेहरा मंदिर पार्किंग स्थल मे बाईक खड़ी करके ज्वारा कार्यक्रम देख रहा था। तभी बदमाश ने बाइक उड़ा कर चंपत हो गये। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम दमोय मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि कलू पिता मघेली प्रजापति निवासी ग्राम दमोय के साथ उसे के गांव के पुनीत पिता सुआल प्रजापति ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम रौगढ मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती संपत बाई पति बेसाहू बैगा 45 साल निवासी ग्राम रौगढ के सांथ तांतू बैगा एवं गोरेलाल बैगा दोनों निवासी ग्राम रौगढ द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *