बाईक ने उगला 2.350 किलो गांजा

बाईक ने उगला 2.350 किलो गांजा
चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा एक तस्कर, दूसरे की तलाश जारी
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत घुलघुली चौराहे पर गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को धर दबोचा है। कार्यवाही के दौरान एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने मे कामयाब हो गया, जिसकी तलाश जारी है। प्रकरण की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले भर मे नशे के कारोबार पर नकेल कसने के मकसद से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे गत दिवस शाम के समय नौरोजाबाद पुलिस द्वारा घुलघुली चौराहा के पास करकेली मार्ग पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर जांच-पड़ताल की जा रही थी। तभी कंचनपुर की ओर से एक पल्सर बाईक कमांक एमपी 54 एमडी 2994 पर दो व्यक्ति आते हुये दिखे। जिन्हें रोक कर चेक किया गया। वाहन चलाने वाले ने अपना परिचय आशिक मोहम्मद पिता शफीक मोहम्मद निवासी कंचनपुर के रूप मे दिया जबकि पीछे बैग टांगे व्यक्ति ने अपना नाम अख्तर हुसैन पिता शेख मसरूद्दीन निवासी धनपुरी जिला शहडोल हाल मुकाम कंचनपुर बताया।
भागने लगे आरोपी
गाड़ी के कागजात मांगते ही तस्करों ने खेतों की ओर दौड़ लगा दी। जिस पर अख्तर हुसैन को तो पकड़ लिया गया परंतु आशिक खान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहा। भागते समय आशिक का मोबाइल वहीं गिर गया। पकड़े गये युवक अख्तर के बैग की जांच करने पर उसमे 2.350 किलो गांजा पाया गया। इस मामले मे पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज करते हुए अख्तर हुसैन को न्यायालय मे पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
86,750 का मशरूका जब्त
टीआई डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यवाही मे 23,500 रूपये का गांजा, अपराध मे प्रायुक्त पल्सर मोटर साइकल, विवो कंपनी के दो मोबाइल, नगद 3250 रुपये सहित कुल 86 हजार 750 रूपये का मशरूका जब्त किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश मे जुटी हुई है। सांथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
इनका रहा योगदान
पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा एवं एसडीओपी पाली जितेन्द्र सिंह जाट के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे हुई इस सफल कार्यवाही मे उनि रामदत्त चक्रवाह, राजभान धुर्वे, सउनि दिनेश पाण्डेय, उमेश सिंह, आरक्षक कनक पाण्डेय, मोहित सिंह एवं मो. शाहबुल की सराहनीय भूमिका रही।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *