थाना मानपुर के आरक्षक ने दिखाई तत्परता, एक आरोपी दबोचा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय पुलिस ने एक बार फिर गांजे की बड़ी खेप बरामद करने मे सफलता हांसिल की है। यह नशीला पदार्थ स्कार्पियो वाहन के द्वारा रीवा से मैहर ले जाया जा रहा था। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलती ही न, परंतु एक दुर्घटना और थाने के आरक्षक की तत्परता से मामला उजागर हो गया। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ वर्षो मे मानपुर क्षेत्र अपराधियों के लिये अवैध गांजा सप्लाई का सुरक्षित मार्ग बन गया है। इससे पहले भी कई बार आरोपी तस्करी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।
पांच आरोपी भागने मे सफल
बताया गया है कि आरोपी सफेद रंग की स्कार्पियो मे करीब 41 किलो गांजा लेकर जा रहे थे। तभी बनवेई नदी के पास वाहन चालक ने जल्दबाजी के चक्कर मे शिव प्रसाद पिता रामप्रसाद साहू 30 निवासी ग्राम रकसा की बाईक को ठोकर मार दी। इस घटना मे बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जबलपुर रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी आरक्षक आदर्श सिंह को मिली, जो उस समय मौके के आसपास ही थे। जिन्होने तत्काल ही स्कार्पियो वाहन को पकडऩे की कोशिश की। उनका प्रयास काफी हद तक सफल भी रहा। आरक्षक सिंह ने वाहन तथा उसमे सवार एक आरोपी को धरदबोचा। बताया गया है कि स्कार्पियो मे कुल 6 लोग सवार थे, जिनमे से 5 फरार होने मे सफल रहे।
नंबर मे भी फर्जीवाड़ा
थाना प्रभारी श्रीमती वर्षा पटेल ने बताया है कि आरोपी रीवा से मानपुर होते हुए मैहर जा रहे थे। तस्करी के मामले मे पकड़े गये आरोपी का नाम नीलेश विश्वकर्मा है जो मनगवां रीवा का निवासी है। जबकि वाहन का नंबर उखड़ा हुआ है। नंबर के स्थान पर सिर्फ 8848 ही नजर आ रहा है। टीआई के अनुसार पुलिस आरोपी से सघन पूंछताछ कर रही है। जिसमे और भी कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं।
आबकारी विभाग ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा
इधर आबकारी विभाग ने मानपुर वृत्त मे कार्यवाही कर बड़े पैमाने पर गैरकानूनी शराब जब्त की है। बताया गया है कि अमले द्वारा ग्राम मझौली मे सुनील जायसवाल, पनपथा मे दिनेश ताम्रकार, चंसुरा मे सुनीता जायसवाल, रामकृष्ण जायसवाल, चिल्हारी मे चंदा यादव, अशोक बर्मन, बम्हनगवां मे लल्लू जायसवाल के यहां दबिश देकर कुल135 किलोग्राम महुआ लाहन, 105 पाव देशी मदिरा प्लेन, 5 हंटर बीयर एवं 3 पाव गोवा व्हिस्की जप्त की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। वृत्त प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी ने बताया कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन मे हुई कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक विद्या सिंह, मुकेश पटेल एवं नगर सैनिक ज्ञानेंद्र मिश्रा उपस्थित थे।
बाईक को टक्कर मार रही स्कार्पियों को पकड़ा तो निकला 41 किलो गांजा
Advertisements
Advertisements