बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम ओदरी निवासी शिवम सिंह पिता उदयभान सिंह गोड़ 20 साल को एक बाईक ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक जमडी मोड के पास से जा रहा था तभी सामने से आ रही मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 54 एमसी 9793 के चालक बिदकुमार पिता गोवर्धन सिंह निवासी ग्राम ओदरी ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भुण्डी मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की रामदास पिता दसई साहू 49 निवासी ग्राम भुण्डी अपने खेत मे काम कर रहा था तभी भोजराम साहू, कमलेश साहू दोनों निवासी ग्राम करनपुरा वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।