बाईक की टक्कर से वृद्ध की मौत, मामला दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत गत दिनों मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्ध की मौत मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एमएस 7046 के चालक द्वारा रामविनोद द्विवेदी के घर के आगे ग्राम छाप मे जलज कुमार पिता स्व. बुद्धराम चतुर्वेदी 69 साल निवासी मुगवानी को लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 279,304ए का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम गोवर्दे मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महेन्द्र पिता लोली केवट 28 साल निवासी ग्राम गोवर्दे अपने खेत जा रहा था जैसे ही वह नहर के पास लगे पीपल के पेड के पास पहुंचा ही था तभी गणेश केवट अपने लडके और साला के साथ वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ददरी मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुन्दरलाल पिता दादूलाल राठौर 55 साल निवासी ग्राम ददरी जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 16 पाव देशी प्लेन मदिरा जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।