बाईकों की भिड़ंत मे दो युवकों की मौत, 3 युवतियां गंभीर

बाईकों की भिड़ंत मे दो युवकों की मौत, 3 युवतियां गंभीर

बांधवभूमि, तपस गुप्ता

बिरसिंहपुर पाली। विजयदशमी पर नगर के मंगठार रोड पर हुए भीषण सडक़ हादसे मे दो युवकों की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक तथा तीन युवतियों मोटरसाईकिलों मे जा रहे थे। इसी दौरान दोनो मे आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी, कि दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीनो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हे तत्काल जबलपुर रिफर किया गया है।

कुएं मे गिर कर महिला की मौत

नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलसरा मे कल कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सिंह पिता गुलाब सिंह टेकाम 17 साल निवासी बेलसरा कल अपने घर के कुएं सेे पानी निकाल रहा था। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरा। सिंर मे संघातिक चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत आमाडोगरी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस रजिया बाई पति गुड्डू अगरिया 20 साल निवासी ग्राम आमाडोगर्री के सांथ गोवर्धन अगरिया, पार्वती अगरिया दोनो निवासी आमाडोगरीं द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनोंं आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *