टोक्यो। जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बन जाने के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इस बात के कयास बढ़ गए हैं कि अब क्षेत्र में अमेरिकी नीतियों में क्या बदलाव आएगा। जो बाइडन ने चुनाव जीतने के बाद कहा था- अमेरिका इज बैक (यानी डोनाल्ड ट्रंप के चार साल के मनमौजी और अस्थिर नीतियों वाले कार्यकाल के बाद अब अमेरिका पुराने रूप में फिर से दुनिया के सामने होगा।) बाइडन की टीम ने आश्वासन दिया है कि अमेरिका दुनिया में फिर से नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा। ऐसा वह सहयोगी देशों के साथ गठबंधन करते हुए करेगा। इन सबका खासकर चीन के मामले में अमेरिकी नीति पर क्या असर होगा, एशिया में सबसे ज्यादा दिलचस्पी यही देखने पर है। जो बाइडन ने नीतियां तय करने के लिए अनुभवी लोगों की टीम बनाई है। इनमें कई एशिया विशेषज्ञ हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए बाइडन ने कुर्त कैंपबेल को अपना विशेष दूत नियुक्त किया है।
बाइडन के दौर मे भी चीन के प्रति सख्त ही रहेगी अमेरिका की नीति
Advertisements
Advertisements
It’s not easy to occur by perfectly-informed people today in this certain subject, however you look like you know very well what you’re referring to! Thanks
Superb write-up. I was checking constantly this site and I’m amazed! Incredibly practical details specially the remaining section ?? I preserve this kind of data a great deal. I used to be on the lookout for this specified information for some time. Many thanks and very good luck.