नोएडा। नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार का कहना है कि ग्राम जलपुरा के रहने वाले राजू, उनकी पत्नी मीनू तथा भाभी रूबी 16 मई को मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र की कच्ची सड़क के पास से गुजर रहे थे तभी अज्ञात कार चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल और कार में आग लग गई। इसमें मोटरसाइकिल सवार राजू, मीनू गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि रूबी की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज दोनों की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
बाइक सवार 3 लोगों को कार ने मारी टक्कर, तीनों की मौत
Advertisements
Advertisements