बांधवभूमि, शहडोल।
जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में हेयर कटिंग कराने जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मारी,जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई , पुलिस ने ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक के खिलाफ मामला डीज़ कर हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद सड़क पर कुछ समय तक जाम लगा रहा। सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया का रहने वाला 18 वर्षीय युवक विनोद बैगा अपने एक साथी के साथ बाइक में सवार होकर गांव से हेयर कटिंग कराने सिंहपुर की ओर आ रहा था , तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही ट्रक क्रमांक CG-04-4973 ने बाईक सवार को कुचलते हुए फरकार हो गया ,जिससे बाइक सवार युवक की तड़फ तड़फ कर मौके पर ही मौत हो गई , मामले के जानकरी लगते ही म्रतक के परिजन व स्थनीय लोगो ने शव सड़क पर ही रखकर कर विरोध जताया, मौके पर पहुची सिंहपुर पुलिस ने लोगो को समझाइश देकर शव पीएम के लिए भेज आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए ,घटना कारित ट्रक का पीछा कर बमरी रोड के पास से ट्रक जप्त कर चालक को हिरासत में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 A के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में सिंहपुर थाना प्रभारी एम एल अहिरवार का कहना है कि पतखई मोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मारने से मौत हो गई , ट्रक जप्त कर चालक को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Advertisements
Advertisements