शहडोल । जयसिंहनगर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाने के सामने वाली दुकान से किराना सामान लेकर घर की ओर जा रहे दो बाइक सवारों को शहडोल से रीवा की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एम पी 19 एच ए 6390 ने टक्कर मार दी। बाइक-ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार मदन सिंह, निवासी ग्राम कुंडा टोला वनसुकली कि गंभीर चोटें आने से मृत्यु हो गई, जबकि पुत्र ओम प्रकाश सिंह का घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में उपचार चल रहा है। जयसिंहनगर थाने में पदस्थ एसआई सुश्री प्रीति कुशवाहा व आरक्षक संध्या सिंह बघेल को जब एक्सीडेंट की सूचना मिली तो उन्होंने ऑटो द्वारा पिता-पुत्र को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया।
Advertisements
Advertisements