बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, मशरूका सहित 3 बाइक एवं 5 मोबाईल बरामद
बांधवभूमि, सोनू खान

शहडोल। शहर में लगातार हो रहे मोटर सायकल चोरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली संजय जायसवाल के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिस पर थाना कोतवाली टीम द्वारा शहर में लगे समस्त सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया, जो सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एक बाइक चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य अज्जू उर्फ अजहर अंसारी पिता अकबर अली अंसारी उम्र 22 साल निवासी पुरानी बस्ती शहडोल को कल्याणपुर से 25 नवम्बर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु किया, तो आरोपी अज्जू उर्फ अजहर अंसारी द्वारा बताया गया कि अपने साथी जाफर खान एवं करीम अंसारी के साथ शहर में कई मोटर सायकल चोरियों को अंजाम दिया है, जो कि आरोपी अज्जू उर्फ अजहर से थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम बनाकर पूछताछ की गई। आरोपी से थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुई 03 मोटर सायकल/स्कूटी बरामद हुई, और पूछताछ कर आरोपी से 05 विभिन्न कंपनियों के स्मार्ट फोन सैमसंग, ओप्पो, रेडमी कंपनी के कुल कीमती 01 लाख रुपये जो कि विभिन्न जगहों से चोरी किए गए थे जप्त किए गए है। आरोपी के दोनों साथी जाफर एवं करीम अंसारी पिता कदीर अंसारी निवासी पुरानी बस्ती के संभावित स्थानों पर गिरफ्तार के भरसक प्रयास किया, परन्तु फरार मिले जिनकी गिरफ्तारी पर कुछ अन्य चोरियों का खुलासा होगा। स्कूटी होण्डा एक्टिवा एमपी18 एसबी1386 40 हजार रुपये, बजाज प्लेटिना एमपी 17 एमसी 0744 रुपये 11 हजार, स्कूटी एमपी 18 एसए 9974 रुपये 80 हजार एवं 2700 रुपये नगद जप्त किया। वहीं सैमसंग कंपनी का दो मोबाइल, रेडमी कंपनी का एक मोबाइल, ओप्पो कंपनी का दो मोबाइल पुलिस ने जब्त किया।  सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली संजय जायसवाल के नेतृत्व मे सहायक उप निरीक्षक कामता प्रसाद पयासी, भूपेन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पाल शुक्ला, लवकेश शुक्ला, सुनील शर्मा, आरक्षक मिंटू सिंह, तरुण कुमार गवले एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *