बाइक को बचाने में पलटी कार, 5 घायल

शहडोल/सोनू खान। जिले में इन दिनों आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। नया हाईवे बनने के बाद लगातार घटनाएं बढ़ती दिख रही हैं शुक्रवार सुबह फिर एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। समय रहते पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
जानकारी के अनुसार कोरबा से चित्रकूट की ओर जा रहे एक परिवार कार में सवार थे। मोटर साइकिल चालक को बचाने के चक्कर में कार चालक ने कार सड़क से उतार दी जिससे कई बार पलटते हुए कार उल्टी हो कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार में सवार पांच लोगों को चोट पहुंची है। सूचना लगते ही पुलिस की डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक राजेंद्र शुक्ला और पायलट प्रदीप तिवारी घटनास्थल तत्काल पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकालकर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार कार में सवार किरण तिवारी उम्र 40 वर्ष, संजय तिवारी उम्र 41 वर्ष, पंकज मिश्रा 30 वर्ष, प्रत्यूष तिवारी 14 वर्ष और प्रांजल तिवारी 10 वर्ष इस घटना में घायल हुए हैं। कार क्रमांक सीजी 12 बीएफ 8140 छत्तीसगढ़ से चित्रकूट की ओर जा रही थी तभी न्यू हाईवे के पास यह सड़क दुर्घटना हो गई।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *