बाइक की ठोकर से युवक घायल

बाइक की ठोकर से युवक घायल
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना के समीप बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संजय पिता किशोर मौर्य 30 वर्ष निवासी रामाधाम थाना धरमपुरी जिला धार हाल राजस्व कालोनी सिद्धघाट देवगवांकला किसी काम से ग्राम बजार की तरफ जा रहा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत जमुहाई मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस अनीता पति बब्बू केवट 30 निवासी खिचकिडी के सांथ ब्रजेश केवट, कुसुम केवट एवं मुन्नी केवट तीनो निवासी खिचकिडी द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

 

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “बाइक की ठोकर से युवक घायल

  1. Good day! I simply want to offer you a huge thumbs up for your excellent information you have right
    here on this post. I am returning to your blog for more soon.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *