बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौरी मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश सिंह पिता श्यामसुंदर सिंह 30 निवासी चौरी अपने घर के सामने रोड पर खड़ा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुरी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती राधा बाई पति लोकनाथ सिंह राठौर निवासी महुरी के साथ उसका पति लोकनाथ सिंह पिता किसनू राठौर ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
चाकू चमकाते आरोपी गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत चाकूूूूू चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की पुष्पेन्द्र पिता सूर्यभान मिश्रा निवासी विंध्या कॉलोनी नौरोजाबाद द्वारा विंध्या कॉलोनी बटेश्वर मंदिर के पास मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का चाकू सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।