बांधवाधीश की होगी पूजा अर्चना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ताला प्रवेश हेतु कलेक्टर ने जारी की गाईडलाईन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए 30 अगस्त को बांधवगढ़ ताला किला मंदिर मे आयोजित होने वाले कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के संबंध मे दिशा निर्देश जारी किए गए है। जारी निर्देशों के अनुसार नोवल कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए पूजा स्थल मे उपस्थित व्यक्तियो को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा। 30 अगस्त को बांधवगढ़ ताला मे आयोजित होने वाले कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार मे पूजा अर्चना हेतु एक बार मे पांच वाहनो की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त एक बार में 30 व्यक्ति पैदल जा सकेगे। जिनका नाम गेट पर रखे, रजिस्टर मे दर्ज किया जाएगा। निर्देशों का कड़ाई से पालन करनें को कहा गया है।