बांधवगढ़ विधायक ने किया जल प्रदाय योजनाओं का भूमि पूजन
उमरिया। बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदवार मे 49.50 लाख एवं ग्राम ददरी मे 1 करोड 23 लाख से बनने वाली नल जल प्रदाय योजनाओं का भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक बांधवगढ ने योजनाओं की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम मे संतोष सिंह, सरपंच अंजू बाई, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एचएस धुर्वे, एसडीओ आरके गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।