बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस बीएलए का प्रशिक्षण आज

बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस द्वारा जिले की बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) का प्रशिक्षण आज 10 जुलाई को 11 बजे प्रात: स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि कि कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस के प्रशिक्षकों द्वारा बीएलओ को आने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान होने वाली कार्यवाही तथा इससे पहले मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में फर्जी नामो को कटवाने और पात्रों के नाम जुड़वाने आदि विभिन्न गतिविधियों और चुनौतियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री गौंटिया बताया कि रविवार को मानपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, संगठन प्रभारी जगदीश सैनी समेत समस्त बीएलए तथा प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *