बांधवगढ़ मे मादा शावक की मौत

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे एक और बाघ की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार इस मादा बाघ का शव महामन बीट अंतर्गत झोरझोरा कुंड के समीप पाया गया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मृतक शावक की आयु 8-9 माह बताई गई है। उद्यान के उप संचालक लवित भारती ने बताया कि घटनास्थल के आसपास एक नर बाघ का मूवमेंट देखा गया है। जब गश्तीदल मौके पर पहुंचा, तब भी बाघ मृत शावक के शव के पास बैठा हुआ था। उसी के द्वारा शावक को किल किया गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत मृत मादा बाघ शावक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

शहडोल के ब्यौहारी जंगल में मिला बाघ का शव, शिकार की आशंका
बांधवभूमि, सोनू खान
शहड़ोल। जिले के उत्तर वनमंडल में वनपरिक्षेत्र ब्यौहारी के बेडरा बीट कमार्टमेंट 168 में एक बाघ का शव मिला है। बाघ तीन चार दिन पुराना शव मिलने के बाद वन विभाग का अमला हरकत में आ गया है।  बाघ की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।
बाघ के शरीर के कुछ अंग भी गायब हैं। जिसमें, दांत, नाखून ,पंजे एवं खाल शामिल हैं। जिससे बाघ के शिकार होने की आशंका जताई जा रही है।  पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की बाघ की मौत किस कारण से हुई है।  घटना स्थल पर ऐसे को सबूत नहीं मिले हैं जिससे शिकार की पुष्टि हो सके, वन विभाग क्षेत्र में सर्चिंग कर रहा है और शिकार की आशंका को लेकर भी चांज कर रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ब्यौहारी जंगल में बाघ की मौत हुई होज़  इससे पहले भी एक बाघिन की मौत हो चुकी है।
शहड़ोल जिले में बाघों की कुनबा बढ़ा है। जिसका नतीजा अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के रिहयसी इलाकों में बाघ का मूवमेंट देखने को मलता है। जो ग्रामीणो के मवेशियो को अपना शिकार बनाते है।  इसी बीच उत्तर वनमंडल में वनपरिक्षेत्र ब्यौहारी के बेडरा बीट कमार्टमेंट 168 में एक बाघ अधसड़ा शव मिला है।  जिसके शरीर का अंग जैसे दांत, नाखून ,पंजे एवं खाल गायब है।  जिससे बाघ के शिकार की आशंका जताई जा रही है।  बाघ का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।  पूरा वन विभाग लगा डॉग स्कॉट की मदद से जांच करने में जुटा हुआ है। वन विभाग क्षेत्र में सर्चिंग कर रहा है साथ ही शिकार की आशंका को लेकर भी चांज कर रहा है। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की बाघ की मौत किस कारण से हुई है।  घटना स्थल पर ऐसे को सबूत नहीं मिले हैं जिससे शिकार की पुष्टि हो सके,  वन विभाग क्षेत्र में सर्चिंग कर रहा है और शिकार की आशंका को लेकर भी चांज कर रहा है। वही इस मामले में  दक्षिण वन मंडल की डीएफओ गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बाघ का कुछ दिन पुराना शव मिला है ,जिसके शरीर का कुछ अंग गायब है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *