बांधवगढ़ मे मादा बाघिन की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे रविवार को एक और मादा बाघ ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बाघिन का शव मानपुर बफर परिक्षेत्र की पटेहरा बीट के जंगलों मे पाया गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बाटारि के अनुविभागीय अधिकारी सुधीर मिश्रा के मुताबिक बाघिन की मौत आपसी संघर्ष का नतीजा है। मृत मादा की उम्र चार साल के आसपास बताई गई है। इधर पार्क की पटेहरा बीट के आसपास रहने वाले ग्रामीणो का कहना है, गत दिवस उन्होने दो बाघों की तेज-तेज आवाजें सुनी थीं, यह अक्सर आपसी लड़ाई के दौरान होता है। मामले की सूचना मिलते बांधवगढ टाइगर रिजर्व का अमला हरकत मे आ गया और क्षेत्र मे गश्त शुरू कर दी। इसी दौरान मादा बाघ का शव मिल गया। इस मामले मे विवेचना की जा रही है। सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल मानपुर बफर क्षेत्र मे वयस्क बाघिन की मृत्यु से वन्यजीव प्रेमियों मे निराशा है। उन्होने बताया कि जनवरी 2023 से अब तक पार्क मे आठ बाघों की मौत हो चुकी हैं। इसने एक बार फिर बांधवगढ़ के दुर्लभ वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।