बांधवभूमि, उमरिया। टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बिरुहली बीट के कक्ष क्रमांक 406 जुट्टा तालाब के पास सांदिग्ध परिस्थिति मे 3 माह के शावक का शव 3 अप्रैल की दोपहर 12 से 1 बजे के पास मिला है। पनपथा बफर परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी एसएस श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की भदार नदी और जुट्टा तालाब के आसपास जुट्टा वाली बाघिन डेढ से 3 माह के बीच के चार शावकों के साथ पाई जाती थी। साथ ही वन अमले को 20 से 25 मार्च के बीच अपने चारों शावकों के साथ नजर भी आई थी। लेकिन 28 से 30 मार्च के बीच मेल टाईगर की आवाज आ रही थी। संभवत यह टाइगर जाजागढ़ के जंगल से पानी पीने के उद्देश्य से भदार नदी के एरिया मे आया होगा और इनका आमना सामना हो गया होगा। जिससे उसने शावक पर हमला कर दिया होगा। जब शावक का शव उक्त क्षेत्र मे मिला तब डॉग स्क्वायड के माध्यम से पूरे एरिया की सर्चिंग भी की गई और शावक के शव के चारो तरफ बाघ के पगमार्क के निशान भी मिले हैं। हालाकि नर बाघ की मौजूदगी के बाद उस क्षेत्र मे जुट्टा तलैया वाली बाघिन और उसके शावक नजर नही आए। प्रबंधन जुट्टा तलैया वाली बाघिन और उसके तीन शावकों को ढूढने मे जुट गया है।पनपथा बफर परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी एसएस श्रीवास्तव ने बताया की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे इन दिनों टाईगर सेन्सस को लेकर जगह जगह ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं। उन्ही कैमरों में एक नर बाघ घटना दिनांक के आसपास कैद हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी बाघ ने शावक को मौत के घाट उतार दिया होगा।
बांधवगढ़ मे बाघ शावक की मौत
Advertisements
Advertisements