बांधवगढ़ मे एक और बाघ की मौत
जनाड़ नदी के पास पाया गया शव, थम नहीं रहा सिलसिला
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे एक और बाघ की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। मृत नर बाघ की आयु करीब 10 साल बताई गई है। जिसका शव सोमवार की सुबह 8.30 बजे गोबराताल बीट के पास जनाड़ नदी मे पाया गया। गश्ती दल द्वारा तत्काल इसकी सूचना दिये जाने पर बीट गार्ड और परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घटना के बाद क्षेत्र को सील किया गया। सांथ ही डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर जांच शुरू की गई। शव का परिक्षण मेटल डिटेक्टर से कराया गया। क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम, प्रभारी उप संचालक स्वरूप दीक्षित, एसडीओ मानपुर अभिषेक तिवारी, एनटीसीए के प्रतिनिधियों सत्येंद्र तिवारी व सीएम खरे की उपस्थिति मे वन्य जीव सहायक शल्यज्ञ डॉक्टर नितिन गुप्ता एवं मानपुर की पशु चिकित्सक द्वारा शव का परिक्षण कराया गया। शव 2 दिन से अधिक पुराना होने के कारण गल चुका था। शरीर पर कोई घाव या आपसी लड़ाई के चिन्ह नहीं मिले। पीएम आदि के पश्चात शव को जला कर नष्ट किया गया। पार्क प्रबंधन ने बताया कि बाघ की मृत्यु का कोई स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हुआ है।
दो बाघ, 3 तेंदुओं की मौत
गौरतलब है कि बीते एक पखवाड़े के दौरान बांधवगढ़ मे बाघ के मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 30 मार्च को पार्क के मगधी जोन मे एक मादा बाघ की मौत हो गई थी। इसी दरम्यिान तीन तेंदुए भी काल कवलित हो चुके हैं।