बांधवगढ़ मे एक और बाघिन की मौत
पनपथा रेंज मे मिला शव, महीने भर मे हुई तीसरी मौत से विभाग मे हड़कंप
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बीते दिनो आये बाघ गणना के नतीजों से देश भर मे राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ कीे ख्याति अचानक बढ़ गई थी। इन आंकड़ों के कारण नागरिक स्वयं को गौरवन्वित महसूस कर रहे थे, परंतु हाल ही मे एक के बाद एक हुई बाघों की मौतों ने पुन: वन्यजीव प्रेमियों को चिंता मे डाल दिया है। बुधवार को उद्यान के पनपथा परिक्षेत्र मे एक वयस्क बाघिन का क्षत-विक्षत शव मिलने से विभाग मे हड़कंप मच गया है। यह एक महीने मे बाघ की तीसरी मौत बताई जा रही है। खास बात यह है कि मरने वालों मे दो बाघिन तथा एक बाघ शामिल है। जानकारी के अनुसार गश्ती दल को पनपथा कोर परिक्षेत्र अंतर्गत पथरहटा बीट के जंगल मे मादा बाघिन का शव संदिग्ध हालत मे मिला है। उक्त शव तीन से चार दिन पुराना है। मृत बाघिन के शरीर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं। घटना की सूचना पर प्रबंधन के उच्च अधिकारी फॉरेन्सिक टीम और डॉग स्क्वाड के सांथ घटनास्थल पर पंहुचे और हालात का जायजा लिया। निर्धारित कार्यवाही के बाद मृत बाघिन का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
Related
Advertisements
Advertisements