बांधवगढ़ मे आज कबीरपंथियों का समागम
गुफादर्शन करने पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु, प्रशासन ने जारी की विशेष गाइडलाईन
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
जिले के बांधवगढ़ मे कबीर मेले का आयोजन पूर्ववर्षो की भांति इस बार भी धूमधाम से किया जायेगा। मेले मे मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के अलावा कई प्रांतों तथा विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या मे कबीर पंथियों के पहुंचने की संभावना है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्थायें की हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी से सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।
मानपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे आज 18 दिसंबर को कबीर मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहाड़ पर स्थित कबीर गुफा का दर्शन व पूजा-अर्चना सहित विभिन्न धार्मिक एवं पारंपरिक कार्यक्रमो मे हिस्सा लेंगे। प्रशासन ने बताया है कि गुफा दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को प्रात: 8 से 11 बजे तक ताला गेट से प्रवेश दिया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को पैदल ही जा कर शाम 4 बजे तक वापस गेट पर पहुंचना अनिवार्य होगा। कबीर मेला व गुफा दर्शन व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा वृहद इंतजाम किये गये है। आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए व्यवस्था मे 133 अधिकारी, कर्मचारियों तथा हाथियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस एवं राजस्व विभाग का अमला भी मौजूद रहेगा।
वाहनो मे जायेंगे संत
बताया गया है कि कबीरपंथी संतो को कबीर गुफा तक ले जाने एवं आने हेतु सशुल्क 5 वाहनो के प्रवेश की अनुमति होगी। गत दिवस बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक बीएस अनिगेरी, उप संचालक लवित भारती, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने गत दिवस मेला स्थल तथा गुफा दर्शन मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वैक्सीनेशन नहीं तो प्रवेश नहीं
मेले मे शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिये मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार पार्क मे केवल कोरोना टीके का द्वितीय डोज लगवा चुके अनुयायियों को ही प्रवेश दिया जायेेगा। इसके लिये उन्हे गेट पर टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
बच्चे और बुजुर्गो पर रहेगी रोक
पार्क मे हिंसक वन्य प्राणियों की उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अनुयाईयों को अपनी सुरक्षा का वचन पत्र प्रस्तुत करना होगा। यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ, गुटखा, पॉलीथिन, प्लास्टिक बोतल आदि ले जाना वर्जित होगा। हलांकि प्लास्टिक के अतिरिक्त अन्य पात्रों मे पानी, भोजन ले जाने की छूट रहेगी। यात्रा के दुर्गम मार्ग को देखते हुए 10 वर्ष से छोटे, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों एवं नवजात शिशुओं की माताओं को कबीर गुफा यात्रा हेतु प्रवेश नहीं दिया जाएगा।