बांधवगढ़ में तेंदुआ शावक की मौत
अधिकारियों ने कहा आपसी संघर्ष मे गई जान, जांच में जुटा प्रबंधन
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे बुधवार की रात एक और तेंदुए की मौत हो गई। जिसका शव गश्ती दल को आज सुबह मगधी परिक्षेत्र अंतर्गत मरदरी बीट के कंपार्टमेंट आरएफ 294 में मिला। घटना की सूचना पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घटना के कारणों की जांच के लिए आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर डॉग स्क्वाड टीम से सर्चिंग कराई गई।
अधिकारियों ने बताया कि मृत तेंदुए की आयु 6 माह है।एक दिन पूर्व तेंदुओं के संघर्ष के दौरान आने वाली आवाजें सुनी गई थीं। जिससे अनुमान है कि यह आपसी लड़ाई का नतीजा है। मृत तेंदुआ के शरीर का कुछ हिस्सा अन्य जानवर द्वारा खा लिया गया है। सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति मे पोस्टमार्टम के उपरांत शव को जलाकर नष्ट किया गया। मामले की विवेचना की जा रही है।