बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम

बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम
बांधवभूमि न्यूज, रामभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत मिर्चहनी कैम्प दुलहरा मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन उप वन संचालक पीके वर्मा एवं परीक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार के आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम में करीब 125 स्कूली बच्चे मौजूद थे, जिन्हें बनभोज कराया गया। इस मौके पर उप संचालक श्री वर्मा ने छात्रों को जंगल सुरक्षित रखने की विस्तृत जानकारी देते हुए हरे भरे पेड़-पौधे न काटने की शपथ दिलाइ गई। अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म द्वारा हर परिक्षेत्र मे स्कूली बच्चों को अनुभूति कार्यक्रम के तहत वन सरंक्षण के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वनों से जहां पर्यावरण सुरक्षित रहता है, वहीं हज़ारों लोगों को रोजगार भी मिलता है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे टूरिस्टों को जिप्सियों से लाने, ले जाने के काम से लगभग 600 लोगो को रोजगार मिला है। यहां लगभग 90 होटल है, जिनमे कई कर्मचारी काम करते है। डीडी श्री वर्मा ने कहा बीते दिनो ग्राम मझखेता मे कई चरवाहों पर बाघ द्वारा जानलेवा हमले किये गए हैं। हमे चरवाहों को बाघ से बचने के लिए आपस मे बैठकर जानकारी देना है  जिससे क्षेत्र की जनता एवं जंगली जानवर दोनों को सुरक्षित रखा जा सके। पूर्व में जंगल एवं बस्ती के बीच फेंसिंग तार लगाई गई थी, जिसे जानवरों और हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसे दोबारा दुरुस्त कर सोलर करेन्ट लगाया जाना है। अनुभूति कार्यक्रम मे जनपद सदस्य ध्रुव सिह तथा ईको विकास समिति गाटा के अशोक सिंह ने जंगल से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। शिक्षक कल्याण सिंह  दमना ने कई जानवरों की आवाज निकालकर बच्चों को जागरूक किया।
सरस्वती विद्यालय मानपुर मे मनाई गई नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर
शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के लिए संकल्पित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर मे गत दिवस नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। साथ ही पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापांणि के पूजन अर्चन के साथ हुआ। तत्पश्चात नवीन, पूर्व छात्र परिषद का गठन सर्वसम्मति से हुआ। इस मौके पर सभी पूर्व छात्र विद्यालय आकर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अत्यंत खुश हुए तथा हर समय विद्यालय का सहयोग करने की बात कही। इससे पूर्व श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य मे 22 जनवरी से आयोजित श्रीरामचरितमानस की पूर्णाहुति हुई। जिसके बाद हवन एवं विशाल भंडारा हुआ। उक्त कार्यक्रमों मे विद्यालय के पूर्व व नवीन छात्र, समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य व आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *