बांधवगढ़ को मिला पुणे का दानवीर

कर्मचारियों के बीमा, इंटरप्रिटेशन सेंटर और थार वाहन के लिए खर्च करेंगे छह करोड़ रूपये
उमरिया। विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिजर्व की जैव विविधता वन्य जीवों की उपलब्धता और बाघों की साइटिंग से पुणे निवासी मशहूर उद्योगपति पुनीत बलान इतना प्रभावित हुए की उन्होंने बांधवगढ मे कार्यरत कर्मचारियों, श्रमिको, जिप्सी चालकों सहित 1100 कर्मचारियों का 10 साल के लिए टर्म इंश्योरेन्स जिसमे कैशलेश दुर्घटना बीमा भी शामिल है। साथ-साथ पार्क प्रबंधन को दो महिंद्रा थार वाहन एवं एक अत्याधुनिक इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाने का बीड़ा उठा लिया है। अपने वायदे को निभाने के लिए उद्योगपति पुनीत बलान को तकरीबन 6 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे जिसमे कर्मचारियों के बीमे की तकरीबन 35 लाख रुपये सालाना प्रीमियम किश्त 10 वर्षों तक दो महिंद्रा थार वाहन के लिए 25 लाख एवं इंटरप्रिटेशन सेंटर के लिए तकरीबन ढाई करोड़ की राशि प्रदान करनी होगी।
जैव विविधता ने किया प्रभावित
बता दें पुनीत बलान एमपी के वन मंत्री विजय शाह के मित्र हैं और बीते 2 जून को बांधवगढ भ्रमण पर आए थे जहां उन्हें जंगल की सैर की पार्क के गश्ती कैम्पों को देखा कर्मचारियों, गाइडों और जिप्सी चालको से संवाद करने के बाद यह निर्णय लिया है, उद्योगपति ने अपने वायदे के मुताबिक मध्यप्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को एक पत्र भी लिखा है जिसमे सहयोग की राशि प्रदान करने का जिक्र किया गया है।
अस्थाई श्रमिको को मिलेगा लाभ
बांधवगढ टाइगर रिसर्व मे कई श्रमिक अस्थाई तौर पर कार्यरत हैं जिनमे जिप्सी चालक और गाइड भी शामिल हैं लेकिन इन्हें सिवाय वेतन के और कोई सुविधा नही मिलती लेकिन उद्योगपति की दरियादिली से टाइगर रिसर्व के सबसे छोटे कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा, जिसमे स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ 10 वर्ष उपरांत कर्मचारियों को पेंशन भी प्रदान की जाएगी। कर्मचारी जिसमे गाइड एवं जिप्सी चालक भी शामिल हैं को भविष्य को लेकर चिंता नही करनी होगी उद्योगपति के इस प्रयास से जहां टाइगर रिसर्व प्रबंधन को मजबूती मिलेगी वहीं कर्मचारी भी लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इनका कहना है
बांधवगढ़ के तकरीबन 1100 कर्मचारियों का टर्म इंश्योरेंस जिसकी सालाना किश्त 35 लाख रुपये है, इसके अलावा दो फूली लोडेड महिंद्रा थार एवं अपनी मां इंद्राणी बलान के नाम अत्यधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित तकरीबन ढाई करोड़ रुपये से बनने वाले इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाने का पत्र पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ को उद्योगपति पुनीत बलान ने दिया है बांधवगढ़ के कर्मचारियों एवं प्रबंधन के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
लवित भारती
संयुक्त संचालक-बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *