बांधवगढ़ के वनराज तीन माह के एकांतवास पर

आज की सफारी के बाद पर्यटकों के लिए बंद हो जाएंगे के गेट, एक अक्टूबर को खुलेंगे
बांधवभूमि, उमरिया।
जून के आखिरी दिन शाम की सफारी के बाद प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गेट भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाएंगे। पार्क के कोर जोन मे अब तीन महीने तक पर्यटकों की चहलकदमी नहीं होगी जिससे बाघों को एकांतवास का आनन्द मिल सकेगा। हालांकि इस दौरान बांधवगढ़ के बफर मे सफारी शुरू रहेगी और बफर मे घूमने वाले पर्यटक रैनी सीजन मे भी सफारी का आनन्द उठा सकेंगे।
बाघों का संसर्ग काल
वर्षकाल मे पार्क बंद करने की कई वजह होती हैं जिसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण वजह यह बताई जाती है कि इस समय बाघ बाघिन साथ रहते हैं। इस दौरान बाघ और बाघिन ज्याद खुंखार हो जाते है यही कारण है कि उनके एकांत मे पर्यटकों की वजह से खलल न पड़े इसलिए पार्क बंद कर दिया जाता है। वन्य प्राणी प्रेमी नरेन्द्र बगडिय़ा का कहना है कि वर्षाकाल के तीन महीने पार्क पूरी तरह से बंद रखा जाना चाहिए ताकि वन्य प्राणी सुकून के साथ रह सकें।
यह भी है कारण
जंगल के अंदर कच्चे रास्तों पर पर्यटकों के वाहन चलते हैं। बारिश के दौरान कच्चे रास्ते वाहनों के लिए अनुकूल नहीं रहते। बारिश के दौरान जंगल के अंदर वाहनों के कच्चे रास्तों मे फंसने से किसी तरह का कोई हादसा न हो जाए इसका भी भय बना रहता है। यह भी एक कारण है कि बारिश के दौरान जंगल के अंदर सफारी नहीं कराई जाती और पर्यटन को बंद कर दिया जाता है। बाघ स्वभाव से न सिर्फ आलसी होते हैं बल्कि शर्मीले भी होते हैं। यही कारण है कि बाघ अक्सर अकेले रहना पसंद करते हैं। कुछ समय पहले बांधवगढ़ के मगधी जोन मे एक बाघ ने सांभर का शिकार किया था। इसी दौरान वहां पर्यटकों के वाहन पहुंच गए। बाघ पर्यटकों को देखकर अपने शिकार को एकांत की तरफ ले जाने लगा। अपने शिकार के साथ पर्यटकों के सामने इस तरह आए बाघ की हरकत से समझने की आवश्यकता है कि जंगल मे मनुष्य के दखल को कम किया जाना कितना आवश्यक है। हालांकि इसके विपरीत पर्यटन विभाग मनुष्य का जंगल मे दखल लगातार बढ़ाता जा रहा है।
बफर मे होगी सफारी
एक जुलाई से मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व बंद हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जंगल मे वनराज को सुकून नहीं मिल सकेगा। इसकी वजह यह है कि प्रदेश मे सभी पार्क के कोर जोन भले ही पर्यटकों के लिए बंद हो रहे हैं लेकिन बफर जोन बारिश मे भी खुले रहेंगे। इतना ही नहीं जिन पार्कों के बफर जोन मे नाईट सफारी होती है वहां बारिश मे भी नाईट सफारी पूर्ववत जारी रहेगी। यानी न सिर्फ दिन मे बल्कि रात मे भी वनराज का आराम हराम रहेगा। वन्य प्राणी प्रेमी वर्षाकाल के दौरान बफर मे पर्यटन को पूरी तरह से गलत मानते हैं और इसका विरोध भी करते हैं।
कारोबार की चिंता
कोर जोन मे पर्यटन बंद होने के नियमेां को ध्यान मे रखते हुए होटल और जिप्सी संचालकों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने बीच का रास्ता निकाल लिया है। कोर जोन मे जो नियम आड़े आते हैं वह बफर मे नहीं आते और यही कारण है कि बफर जोन मे वर्षाकाल मे भी सफारी जारी रहेगी। इसके अलावा नाईट सफारी का आनन्द भी पर्यटक उठा सकेंगे। बफर मे पर्यटन जारी रहने से पार्क क्षेत्र मे कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा और उनका घर भी चल सकेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *