बांधवगढ़ के बफर मे मानसून के दौरान भी जारी रहेगा पर्यटन

बांधवगढ़ के बफर मे मानसून के दौरान भी जारी रहेगा पर्यटन
शहडोल। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के बफर क्षेत्र मे मानसून के दौरान भी पर्यटन जारी रहेगा। उक्त निर्णय कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे हुई स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक मे लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा किए बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व विश्व मे टाइगरों के लिए प्रसिद्ध है। जिसे देखने देश-दुनिया के हजारों पर्यटक हर वर्ष यहां आते है। बाधवगढ़ मे पर्यटन को बढावा देने तथा जंगल प्रेमियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दिशा मे जिला प्रशासन और पार्क प्रबंधन प्रयास करें। बैठक मे ताला के सौंदर्यीकरण, सर्व सुविधायुक्त लाइब्रेरी और जनजातीय कल्चर पर आधारित म्यूजियम की स्थापना एवं विकास करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्र संचालक बाधवगढ टाइगर रिजर्व विन्सेंट रहीम सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
शासकीय भूमि से हटायें अतिक्रमण
कमिश्नर ने कहा कि बाधवगढ़ क्षेत्र मे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को प्रतिबंधित किया जाय। सांथ ही अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होने पर्यटकों के लिए स्थानीय उत्पादों जैसे कोदो, कुटकी से निर्मित एवं परंपरागत व्यंजनों को प्रोत्साहित करने तथा उनकी ब्रांडिंग पर जोर दिया। कमिश्नर ने यह भी सुझाव दिया कि बाधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में होने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से सुनिश्चित कराएं।
सीएफ ने दी जानकारी
बैठक मे क्षेत्र संचालक बाधवगढ टाइगर रिजर्व विन्सेंट रहीम ने बताया कि बाधवगढ टाइगर रिजर्व मे 1 जून से पर्यटन प्रारंभ है। पर्यटकों से कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने बफर मे सफर योजना को गति देने के उद्देश्य से पनपथा मे स्वदेश दर्शन योजना आदि अन्य गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *