बांधवगढ़ की कायल हुई मस्त-मस्त गर्ल

बांधवगढ़ की कायल हुई मस्त-मस्त गर्ल
दो दिन भ्रमण के बाद रवाना हुई सिने तारिका रवीना टण्डन
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। फिल्मी जगत की मशहूर हस्ती और सिने तारिका रवीना टण्डन भी बांधवगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य की कायल हो गई हैं। दो दिनो तक राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करने के बाद कल वे वापस अपने गंतव्य को रवाना हो गई। इस दौरान उन्होनें हरे भरे जंगलों के अलावा 5 बाघों तथा अन्य कई प्रकार के वन्य जीवों का दीदार किया। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड की बेहद सफल अभिनेत्री रवीना टण्डन दो दिन पूर्व चार्टेड विमान से उमरिया और वहां से बांधवगढ़ आई थी।
कुछ खास है यहां की आबोहवा
शुक्रवार को भ्रमण पर निकली रवीना जब पार्क के अंदर बनाये गये रिफ्रेश प्वाईन्ट पर रूकीं तो वहां मौजूद सैलानियों ने उन्हे घेर लिया। वेे भी खुले दिल से लोगों से मिलीं। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि बांधवगढ़ मे जो बात है, वह औरों मे नहीं। बांधवगढ़ क्षेत्र मे फिल्मों की संभावना के बारे मे पूछे जाने पर रवीना टण्डन ने कहा कि यह स्थान शूटिंग के लिये बेहद मुफीद है, इस संबंध मे वे जरूर प्रयास करेंगी।
प्राकृतिक सौंदर्य से प्रभावित
ताला के पगडड़ी रिसोर्ट मे ठहरी फिल्मी हीरोईन रवीना को पार्क का भ्रमण कराने वाले जिप्सी ड्राईवर आशीष तिर्की और गाईड कामता यादव ने बताया कि वे बांधवगढ़ के घने जंगलों और दुर्लभ वन्य जीवों को देख कर बेहद खुश थीं। जाते-जाते कई बार उन्होने पार्क के सौंदर्य की तारीफ की। ड्राईवर को गाईड भी दुनिया की मशहूर फिल्मी हस्ती को अपने सांथ पाकर गर्व महसूस कर रहे थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *