हिंदुओं पर क्रूरता के मामले बढ़े
नई दिल्ली।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां हाजीगंज चांदपुर में एक हिंदू परिवार की मां-बेटी और 10 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस्कॉन बांग्लादेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस दर्दनाक खबर को शेयर किया है। उधर, बांग्लादेश के कई जिलों में अभी भी हिंदूओं के घरों और मंदिरों पर हमले जारी हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूरे मामले में सख्त कदम उठाने का आदेश जारी किया है। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदुओं पर हमले के आरोप में अब तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे कट्टरपंथी
बांग्लादेश के ‘द डेली स्टार’ के मुताबिक, हिंदू परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। केवल चार लाइन में डेली स्टार ने इस घटना की जानकारी दी है। बताया जाता है कि मीडिया पर भी सही रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने का दबाव है।
मानवाधिकार कार्यकर्ता ने जताया दुख
एक ही हिंदू परिवार की मां-बेटी और 10 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की खबर पर बांग्लादेश के मानवाधिकार कार्यकर्ता आजम खान ने दुख जताया है। आजम खान ने सोशल मीडिया पर पूरी घटना का जिक्र किया है। लिखा, ‘इंसानियत को झकझोर देने वाली रेप की घटना सामने आई है। हाजीगंज, चांदपुर में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने एक पूरे हिंदू परिवार के साथ रेप किया। हैवानों ने मां-बेटी और उनकी 10 साल की भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया। आजम ने मीडिया और सरकार पर भी गुस्सा जाहिर किया है। लिखा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मीडिया पर कितना अंकुश लगा रहे हो। हम इन हैवानियत की दास्तां को पूरी दुनिया के सामने रखेंगे। मैं मुस्लिम समुदाय में जन्म लेने और बड़े होने पर आज शर्म महसूस कर रहा हूं।’
दुर्गा पूजा से पहले ही शुरू हो गई थी हिंसा
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले ही हिंदुओं पर हमले शुरू हो गए थे। कई जिलों में दुर्गा प्रतिमा को तैयार होने के दौरान ही कट्टरपंथियों ने खंडित कर दिया। बांग्लादेश की मीडिया के अनुसार ये हिंसक घटनाएं कुरान के अपमान की फर्जी अफवाह वायरल होने के बाद शुरू हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस हिंसा में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी चार मौतों की हुई है। हिंदु समुदाय ने कई हिंदुओं के गायब होने की शिकायत भी की है।