PM मोदी ने शेख हसीना को वैक्सीन के 12 लाख डोज और 109 एंबुलेंस दीं
ढाका/नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश दौरे के दूसरे दिन बांग्लादेश को कई सौगातें दीं। PM मोदी ने वहां की PM शेख हसीना को कोरोना वैक्सीन के 12 लाख डोज सौंपे। उन्होंने 109 एंबुलेंस की चाबी भी शेख हसीना को दीं। इससे पहले मोदी ने कहा कि भारत सरकार ओरकांडी में लड़कियों के लिए एक प्राइमरी स्कूल खोलेगी। यहां के मिडिल स्कूलों को अपग्रेड भी किया जाएगा। ओरकांडी वही जगह है, जहां मतुआ समाज के लोग बड़ी तादाद में रहते हैं। बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने उपहार के तौर पर सोने और चांदी के एक-एक सिक्के PM मोदी को दिए। उन्होंने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी पूरी होने और बांग्लादेश की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर ये गिफ्ट दिए। विदेश सचिव ने बताया कि भारत और बांग्लादेश दोनों देशों ने स्पेस सेक्टर में साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने बताया कि भारत जल्द ही अपना तीसरा लाइन ऑफ क्रेडिट (एक तरह का लोन) बांग्लादेश को सिविल न्यूक्लीयर पावर को बढ़ाने के लिए देगा। इसके तहत बांग्लादेश को 1 बिलियन डॉलर (करीब 7 हजार 244 करोड़) रुपए मिलेंगे। इन पैसों का इस्तेमाल कर भारतीय कंपनियां बांग्लादेश का रुपर न्यूक्लीयर प्लांट विकसित करेंगी।दोनों देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, व्यापार, कनेक्टिविटी, आपसी सहयोग, रक्षा, सुरक्षा, पावर, ऊर्जा और पर्यावरण जैसे मामलों में साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। PM मोदी और PM शेख हसीना ने मिताली एक्स्प्रेस ट्रेन का वर्चुअली उद्घाटन किया। कोरोना महामारी खत्म होने के बाद इसे बांग्लादेश की राजधानी ढाका से बंगाल के जलपाईगुड़ी के बीच चलाया जाएगा।शेख हसीना ने भारत की ‘पड़ोसी पहले’ योजना की तारीफ की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने बंगबंधु-बापू डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में सिर्फ बंगबंधु मुजीबुर रहमान और बापू महात्मा गांधी की फोटो दिखाई जाएंगी। इस प्रदर्शनी को दूसरे देशों में भी लगाने पर सहमति बनी है।
Advertisements
Advertisements