बहेरवाह सहित कई पंचायतों मे ग्राम सभाओं का आयोजन

बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6. मध्यप्रदेश अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा (गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम, 1998 और मध्यप्रदेश ग्राम सभा (सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम 2001 का अवलोकन करें। इन प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक ग्राम में 16 अगस्त 2022 से चरणबद्ध ग्राम सभाओ का आयोजन किया जा रहा है , जो 20 अगस्त 2022 तक चलेगी। जिले की ग्राम पंचायत बहेरवाह सहित समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

जन्माष्टमी पर निचली बस्तियों मे फल वितरित
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर युवा टीम उमरिया की अनोखी पहल आरंभ कर कार्यक्रम का आयोजन किया। भगवान कृष्ण जी के बाल स्वरूप नन्हे नन्हे बच्चों को युवा टीम उमरिया के सदस्यों के द्वारा फल बिस्किट वितरण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पाली क्षेत्र के आसपास निचले स्तर की बस्तियों में युवाओं के द्वारा पहुंचकर बच्चों को फल बिस्किट आदि का वितरण कर कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं बधाई दी गई। इस अवसर पर पाली थाना से सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, आरक्षक दिलीप सिंह, बिरासनी कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट के संस्थापक पवन सम्भर,युवा टीम से हिमांशू तिवारी, रविनेश चतुर्वेदी, रेनुका सिंह, प्रदीप राय, नरेश प्रजापति, सुनील प्रजापति ऋषभ गिरी, एवं सैकड़ों की संख्या में नन्हे नन्हे बच्चे उपस्थित रहे।
 
50 विद्यार्थियों का वायुदूत ऐप पर कराया रजिस्ट्रेशन
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देशानुसार युवा टीम द्वारा किरण इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर नौरोजाबाद मे अंकुर अभियान के तहत 50 विद्यार्थियों का वायुदूत एप पर रजिस्ट्रेशन करवा कर उन्हे पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इंस्टीट्यूट के प्राचार्य विजय महोबिया ने सभी विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने के लिए जागरूक किया। युवा टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने विद्यार्थियों को विस्तार रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा वायुदूत एप्लीकेशन तैयार की गई है जिसे मोबाइल मे मौजूद गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल से अपना पंजीकरण करके पौधारोपण की प्रक्रिया प्रारंभ करें। इस अवसर पर प्राचार्य विजय महोबिया, शिक्षिका हुमैरा सिद्दीकी, शिक्षक हर्ष शर्मा, युवा टीम आए हिमांशु तिवारी, सुनील प्रजापति, विद्यार्थी निधि चौहान,दुर्गी बर्मन, लक्ष्मी सिंह, सरस्वती दहिया, लक्ष्मी तिवारी, अंजली सोनी, शिल्पी उर्मलिया, साहिबा हुसैन, अंकिता मिश्रा, रेनू नामदेव, सना फलक, अरुण यादव, मनीष झारिया, संजू बैगा, मनीष यादव, अफसर हुसैन तथा कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *