उमरिया। जिस मां ने जन्म दिया और पालपोस कर पैरों पर खड़ा किया उसी के साथ मारपीट और अत्याचार करने वाले बेटे और बहू के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। बहू और बेटे की प्रताडऩा से तंग मां ने कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत की थी। शिकायत मे पीडि़त वृद्ध मां ने बहू के साथ-साथ अपने पुत्र पर भी मारपीट के गम्भीर आरोप लगाए हैं। पीडि़ता मां ने बताया कि बेटे ने घर से बाहर लाकर सड़क पर पटक दिया और बदजबानी की है। इस मामले मे कोतवाली पुलिस ने आरोपित पुत्र नरबदा प्रसाद जैसवाल और उसकी पत्नी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया है।
पीडि़त वृद्धा ने की शिकायत
कोतवाली थाना अंतर्गत एक दूसरे मामले मे भी बहु प्रताडऩा से तंग पीडि़त वृद्धा ने महिला थाने मे अपनी शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि झिरिया मोहल्ला निवासी किशोरी बाई पति लल्ला निषाद उम्र करींब 60 वर्ष बहू प्रताडऩा से तंग थी। शिकायत के अनुसार बहू आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट करती है। दोनों मामलों मे बूढ़े माँ-बाप को अपने ही परिवार मे दुर्भावना से अपमानित कर मारपीट की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बुजुर्गों का सम्मान और उनकी देखभाल ही परिवार को सुद्रण और मजबूत बनाता है। हमे बुजुर्गों के प्रति आदर और सम्मान देने की जरूरत है।
एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताला मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम महेन्द्र माता तुलसा प्रजापति 31 निवासी ताला का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों महेन्द्र का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार सीएचसी मानपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम देवरी मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामनारायण पिता चुदुआ यादव 37 निवासी ग्राम देवरी किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह रामकरध यादव के घर के सामने पहुंचा ही था तभी उमेश यादव, रामकरण यादव, रामकमल यादव सभी निवासी ग्राम देवरी वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है।