बहन को कैद मे रख करता रहा दुष्कर्म
रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना, इंदवार पुलिस ने दर्ज किया मामला
उमरिया, बांधवभूमि न्यूज। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र मे एक कलयुगी भाई द्वारा अपनी ही चचेरी बहन को हवस का शिकार बना डाला। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 14 अगस्त की रात करीब 3 बजे अपनी 19 वर्षीय चचेरी बहन को बुलाया और उसे बाईक पर बैठा कर जबलपुर ले गया। बताया गया है कि युवक ने युवती के सांथ विवाह भी रचा डाला फिर एक मकान मे कैद कर उसके सांथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। दूसरी तरफ परिजनो की सूचना पर पुलिस गुमशुदा प्रकरण दर्ज कर युवती की खोजबीन मे लगी हुई थी। इसी दौरान युवती को हनुमान ताल जबलपुर से दस्तयाब कर लिया गया। युवक के चंगुल से छूटी युवती ने जो कहानी परिजनो तथा पुलिस को बताई उससे हर कोई दंग रह गया। पीडि़ता की शिकायत पर इंदवार पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई पर धारा 376, 376(2)(छ), 376(2)(एन),365, 366, 506, 344 का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
बहन को कैद मे रख करता रहा दुष्कर्म
Advertisements
Advertisements