बहनो ने की भाईयों के लंबी आयु की कामना
जिले भर मे मनाया गया भाईदूज, पांच दिवसीय दीपावली पर्व संपन्न
उमरिया। जिले भर मे भाईदूज का पावन पर्व पारंपरिक उल्लास के सांथ मनाया गया। इस मौके पर बहनो ने भाईयों को टीका लगा कर उनके लम्बी उम्र की कामना की, बदले मे भाईयों ने बहन को प्रेम स्वरूप उपहार भेंट किये और उन्हे सुख सुमृद्धि का आशीर्वाद दिया। इसी के सांथ धनतेरस से शुरू हुआ पांच दिवसीय दीपावली पर्व शांति और भाईचारे के सांथ संपन्न हो गया।
जलाये गये 50 लाख के पटाखे
दीपावली का पर्व माता लक्ष्मी जी की आराधना के सांथ ही लजीज मिठाईयों और आतिशबाजी के लिये जाना जाता है। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश, पर्यावरण और प्रदूषण को देखते हुए इस बार शासन द्वारा आतिशबाजी के लिये समय सीमा मे केवल ग्रीन तथा कम आवाज वाले पटाखों की छूट दी गई थी परंतु इसका कोई असर नहीं दिखा । जिले मे नकेवल बेरियम साल्ट युक्त पटाखे जलाये गये बल्कि यह सिलसिला समय सीमा के बाद देर रात तक जारी रहा। अनुमान है कि पांच दिनी दीपावली पर्व पर जिले मे 50 लाख रूपये से ज्यादा के पटाखे जलाये गये।
नहीं लगी चीनी बारूद पर रोक
इस दौरान चीनी पटाखों पर रोक का सरकारी फरमान बेअसर रहा। लोग बेधड़क चीनी पटाखे खरीदते और जलाते रहे। विशेष कर दीपावली और गोवर्धन पूजा पर चीनी पटाखों की दमघोटू दुर्गंध ने वातावरण को बेहद प्रदूषित किया। उल्लेखनीय है कि इस दीवाली पर सरकार द्वारा चीनी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, परंतु जिले की पटाखा दुकानो मे खुलेआम चीनी पटाखों की बिक्री की गई।