बहनो को देंगे हर मांह 1500 रूपये और 500 मे सिलेण्डर

कांग्रेस की नारी सम्मान योजना का शुभारंभ 9 मई को गांधी चौक मे
उमरिया। प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर बहनो को हर महीने 1500 रूपये तथा 500 रूपये मे गैस सिलेण्डरदिया जायेगा। पार्टी द्वारा हाल ही मे इसे लेकर नारी सम्मान योजना की घोषणा की गई है। जिसका शुभारंभ आगामी 9 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इसी दिन प्रात: 11 बजे गांधी चौक मे एक कार्यक्रम आयोजित कर योजना के आवेदन वितरित करने की शुरूआत की जायेगी। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संगठन प्रभारी जगदीश सैनी उपस्थित रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने सशक्त बेटी, समृद्ध नारी एवं नारियों का सम्मान, मध्यप्रदेश का अभियान का नारा दिया है। इसके तहत पूरे उमरिया जिले मे बहनो से आवेदन भरवाये जायेंगे। समस्त वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, जिला, ब्लॉक, मोर्चा, संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से अनिवार्य रूप से साथियों सहित पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
महिलाओं के सांथ धोखाधड़ी
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना योजना के नाम पर राज्य की बहनो के सांथ धोखाधड़ी की जा रही है। इस योजना के आवेदन भरने मे महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे अपना घर-बार छोड़ कर हफ्तों से कियोस्क सेंटरों मे केवाईसी, आधार लिंक आदि पचड़ों को पूरा करने मे लगी हुई हैं, लेकिन यह काम नहीं हो पा रहा है। वहीं योजना मे जानबूझ कर इतने नियम लगा दिये गये हैं, कि कई बहनो को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। मुख्यमंत्री के इस अपमान का बदला प्रदेश की बहने उन्हे हरा कर देंगी। जैसे ही कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होगी, बहनो को हर मांह 1500 रूपये तथा मात्र 500 रूपये मे घरेलू गैस सिलेण्डर देने की योजना लागू कर दी जायेगी।
आज प्रेसवार्ता का आयोजन
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 9 मई को दोपहर 2 बजे होटल बांधवगढ़ मे एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गोटिया ने बताया कि पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह द्वारा नारी सम्मान योजना सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर संगठन प्रभारी जगदीश सैनी उपस्थित रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *