बस रोक कर जनसेवा मित्रों तथा सुरक्षा कर्मियों से लूटपाट व मारपीट के आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
भोपाल से प्रशिक्षण ले कर शहडोल आ रहे मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र योजना के प्रशिक्षुओं के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गत शनिवार को पांच लोगों ने नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के पास ट्रेनो वाहन क्रमांक सीजी 10 वी 9963 लगा कर भोपाल से शहडोल आ रही बस नंबर एमपी 17 पी 1063 को रोक दिया।बताया गया है कि बदमाश बस मे बैठे प्रशिक्षुओं से पैसों की मांग करने लगे। इस दौरान उनके द्वारा प्रशिक्षुओं, बस ड्रायवर तथा सुरक्षा में लगे हुये पुलिस कर्मचारियों के साथ अश्लील गाली गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर थाना नौरोजाबाद मे अज्ञात पांच बदमाशों के विरुद्ध धारा 341, 353, 327, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी पाली द्वारा विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जल्दी ही आरोपी रूवाब अहमद, चन्द्रभान सिंह उर्फ उमेश सिंह, रोशन दाहिया तीनों निवासी नौरोजाबाद एवं लखन यादव निवासी बरही को दबोच कर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपीगणों के कब्जे से वाहन क्रमांक सीजी 10 वी 9963 एवं अन्य सामग्री जप्त की है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूपेन्द्र पंत एवं उनकी टीम का विशेष योगदान था।
Advertisements
Advertisements