बस ने मारी बाईक को टक्कर, ट्रेक्टर की ठोकर से घायल की मौत, मोटरसाईकिल चोरी, कुएं मे गिर कर बच्चे की मौत और प्रौढ के सांथ मारपीट

बस ने मारी बाइक को ठोकर, दो घायल
उमरिया। शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चपहा कालोनी के पास एक बस द्वारा बाइक को ठोकर मारने से उस पर सवार दो लोग घायल हो गये। घायलों के नाम बिट्टू बर्मन एवं रवि पिता भारत यादव दोनो निवासी पाली बताये गये हैं। हादसे के बाद दोनो घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

 ट्रेक्टर की ठोकर से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम जरहा मोड़ के पास विगत दिवस ट्रेक्टर की ठोकर लगने से घायल युवक की कल उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक का नाम रामप्रताप पिता रामदीन कोल18 साल निवासी ग्राम सिलौड़ी बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामप्रताप साइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान ट्रेक्टर चालक लालू सिंह द्वारा ट्रेक्टर को लापरवाही पूर्वक चलाकर उसे ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई । घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर टे्रक्टर चालक के खिलाफ धारा 279, 304ए का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल ले गए बदमाश
मानपुर। जनपद मानपुर मे डब्बु सोनी के घर के सामने खड़ी मोटसाईकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। प्रिंस पिता दिलिप सोनी 24 वर्ष निवासी मानपुर ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी बजाज कंपनी की मोटरसाईकिल कीमत पचास हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

कुएं मे गिर कर बच्चे की मौत
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम नदरेहन मे कल कुएं मे गिर कर एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शंकर पिता मदनलाल बैगा 10 वर्ष निवासी नदरेहन खेलते-खेलते घर मे बने कुएं मे गिर गया। यह देख कर परिजनो ने आनन-फानन मे उसे कुएं से बाहर निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

प्रौढ़ के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र के ग्राम बाघन्नारा मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गणेश सिंह पिता स्व.नंदलाल सिंह गोड 55 साल निवासी ग्राम बाघन्नारा के सांथ स्थानीय निवासी रमेश सिंह द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *