बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित घंघरी के पास हुए बस हादसे मे जान गवाने वाले युवक के परिजनो से मिलने बिलासपुर तहसील के ग्राम ओबरा पहुंचे। इस मौके पर उन्होने युवक के परिजन दयाराम विश्वकर्मा से भेंट कर ढाढ़स बंधाया। विधायक ने कहा कि दुख की इस घड़ी मे प्रदेश सरकार आपके साथ है। इस घटना ने प्रदेश एवं जिले को झकझोर के रख दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार चंदिया ने प्रभावित परिवार के घर जाकर जिला प्रशासन की ओर से संवेदना व्यक्त। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा आर्थिक सहायता की राशि आरटीजीएस के माध्यम से मृतक के आश्रितों के खाते मे अंतरित कर दी गई है। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश द्विवेदी, रामप्रताप मिश्रा, नारायण सिंह, राजाराम दाहिया, मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बस दुर्घटना मे मृत युवक के घर पहुंचे विधायक
Advertisements
Advertisements